MUZAFFARPUR : कोरिया और इंग्लैंड के प्रसिद्ध ब्रांड की सिगरेट की बड़ी खेप को ड्रग्स कंट्रोलर रेटिंग (डीआरआई) की टीम ने मैठी टोला प्लाजा से पकड़ लिया है। यह खेप गुवाहाटी से दिल्ली ले जाई जा रही थी, और जब्त कंटेनर से 40 कार्टन में कुल आठ लाख सिगरेट की स्टिक मिली हैं। इन सिगरेट की कुल कीमत 1.30 करोड़ रुपये आंकी गई है।
सिगरेट की इस खेप के साथ उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसे रविवार को कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। कंटेनर को सील किया गया था, ताकि इसे कंपनी का माल समझकर डीआरआई को धोखा दिया जा सके। गुवाहाटी से कंटेनर निकलने के साथ ही टीम को सूचना मिल गई थी, जिसके बाद मैठी टोला टोल पर पहुंचते ही डीआरआई के अधिकारियों ने उसे घेर लिया और जांच की। जांच के दौरान कंटेनर से सिगरेट से भरे कार्टन बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए पीलीभीत के आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह सिगरेट गुवाहाटी से दिल्ली तक एक बड़े सिंडिकेट के जरिए पहुंचाई जाती है। डीआरआई की टीम ने इसके बाद विभिन्न इलाकों में छापे मारे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के पब और सुट्टा बारों में विदेशी ब्रांड की सिगरेट की भारी मांग है, जिससे तस्कर बड़े पैमाने पर इनकी खेप मंगाते हैं। गुवाहाटी में म्यांमार के रास्ते सिगरेट की खेप पहुंचती है, और फिर कंटेनर के जरिए दिल्ली और अन्य बड़े शहरों में भेजी जाती है। दिल्ली के पब में इस ब्रांड की एक सिगरेट की स्टिक की कीमत 150 से 200 रुपये तक होती है।