मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब किशनगंज से पटना जा रही एक बस के चालक, 60 वर्षीय रवींद्र बहादुर, को दिल का दौरा पड़ गया। बस बलिया ओवरब्रिज के पास थी जब चालक को अचानक सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई। बस लगभग अनियंत्रित हो गई, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए उसे सड़क के किनारे रोक दिया। बस रुकते ही चालक स्टेयरिंग पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बस में सवार 30-40 यात्री, जिनमें से कई सो रहे थे, अचानक हुए इस हादसे से घबरा गए। जब बस रुकने के बाद भी दरवाजे नहीं खुले, तो कुछ यात्रियों ने केबिन में जाकर देखा कि चालक बेसुध पड़ा है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। बाद में सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया।