कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत के वार्ड संख्या 12 के निवासी मक्कू टुडू को बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पिछले चार महीनों का 18 लाख 56 हजार 132 रुपये का भारी-भरकम बिजली बिल मिला है। घरवालों का कहना है कि अगस्त महीने में पोस्टपेड मीटर की जगह प्रीपेड मीटर लगाया गया था, जिसके बाद से ही यह समस्या शुरू हुई।

बिल का इतना बड़ा आंकड़ा देखते हुए बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण असामान्य बिल आ रहे हैं और इस मामले में विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। मक्कू टुडू ने अधिकारियों से इस बिल की तुरंत समीक्षा करने की अपील की है।

गौरतलब है कि सिर्फ कटिहार ही नहीं, कई अन्य जगहों से भी बिजली बिल अधिक आने की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे लोगों में स्मार्ट मीटर के खिलाफ गुस्सा बढ़ रहा है।

Input : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD