बिहार के लोग इस वक़्त भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। सूबे के 38 में से 29 जिलों को हीट वेव का सामना करना पड़ रहा है। जून के पहले हफ्ते में ही गर्मी ने पिछले 11 सैलून का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। IMD द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पटना, भागलपुर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सुपौल, अररिया, शेखपुरा, खगड़िया, भोजपुर, जमुई, कटिहार और वैशाली समेत अन्य जिले लू की चपेट में है।
इन जिलों में 13 से 21 किलोमीटर तक की गर्म हवायें चल रही है। इसके अलावा 10 ऐसे जिलें है जिसका तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। वहीं बिहार के सभी जिलों में तापमान 41 डिग्री के आसपास देखने को मिल रहा है। आने वाले 3-4 दिनों में गर्मी से कोई राहत मिलने के आसार नहीं नजर रहे है। जबकि 10 और 11 जून को कुछ जिलों में हलकी बारिश होने की संभावना जताई गई है।