हम जिस समाज में रहते हैं वहां आज भी लोग दिव्यांग और गरीबों की मदद करने से पीछे नहीं हटते। खासकर ग्रामीण परिवेश में लोग समय पड़ने पर एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। इसी तरह की मदद एक युवा केशव ठाकुर ने की हैं।
खबर दरभंगा जिले के जाले ब्लॉक अंतर्गत रतनपुर पंचायत की हैं। वहां के एक दिव्यांग छात्र सुजीत कुमार, पिता सैनी सदा का एक पैर बस हादसे में कट गया था।
पैर कट जाने से उसकी जिंदगी उसे ही भार लगने लगी थीं। लाठी के सहारे वो अपना काम करने लगा था। उसने कई जगह मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन कही से कोई उम्मीद की किरण नही दिख रही थीं। ऐसे में एक युवा केशव ठाकुर उसकी मदद करने के लिए आगे आया और उसने यूएसए में रह रहे माला झा और आलोक यादव से संपर्क किया और उससे उस दिव्यांग छात्र के मदद के लिए गुहार लगाई। केशव के आग्रह पर दोनों ने मदद करने का भरोसा दिया। उसके बाद पटना स्थित जयपुर फुट प्रोस्थेटिक लिंब फिटिंग संस्था में सुजीत कुमार का पैर लगाया गया। आर्टिफिशियल पैर पाकर सुजीत बहुत खुश हैं। उसने कहा कि आर्टिफिशियल पैर के सहारे उसकी बाकी जिंदगी आसान हो जाएगी।