मुजफ्फरपुर के सभी स्कूल सोमवार से 11.30 बजे तक ही चलेंगे। डीएम ने रविवार को यह आदेश जारी किया। अत्यधिक गर्मी और लू को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। डीएम ने आदेश दिया है कि सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल, प्री स्कूल समेत आंगनबाड़ी केन्द्र भी 11.30 तक ही चलेंगे। डीएम ने कहा है कि अगर कोई भी शिक्षण संस्थान इस निर्धारित अवधि के बाद चलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने कहा कि सभी स्कूल बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए साफ पीने के पानी और गर्मी से बचाव को लेकर अन्य व्यवस्था करेंगे।
24 घंटे में 1.4 डिग्री चढ़ा दिन का पारा : डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा की ओर से तापमान जारी किया गया। इसमें दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रहा। पिछले 24 घंटे में दिन के अधिकतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई, जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम रहा।
Source : Hindustan