मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के छोटे स्टेशनों पर मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं दिया जा सकता है। रेलवे ने आय का मानक पूरा नहीं करने का हवाला देकर मिथिला और अवध-असम एक्सप्रेस के ठहराव की मांग को खारिज कर दिया है। इस कारण 13021/13022 मिथिला एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपर रेलखंड के नारायणपुर अनंत, सिहो, सिलौत, दुबहा व कर्पूरीग्राम स्टेशन पर नहीं रुकेगी। वहीं, 15909/15010 अवध असम एक्सप्रेस का ढोली स्टेशन पर ठहराव नहीं मिलेगा। इन स्टेशनों का औसत प्रतिदिन यात्री आय बेहद कम है। स्थानीय लोगों ने सांसद के माध्यम से सोनपुर रेल मंडल, पूमरे और रेलवे बोर्ड से मिथिला व अवध-असम के कोरोना काल में बंद हुए ठहराव को फिर से शुरू करने की मांग की थी। इसपर सोनपुर रेल मंडल की ओर से बताया गया है कि उपरोक्त स्टेशनों की प्रतिदिन यात्री आय रेलवे के मानक को पूरा नहीं करती है। मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव के लिए औसत प्रतिदिन आय 16,672 रुपये होनी चाहिए। इन स्टेशनों को आय 13 सौ से भी कम है। नारायणपुर अनंत की आय तो महज 152 रुपये है। बताया गया कि कम आय वाले स्टेशनों को बंद किया जा सकता है। यहां कर्मियों पर रेलवे अच्छी रकम वहन करता है।

ढोली में छात्रों ने की थी अवध-असम के ठहराव की मांग : ढोली में कृषि कॉलेज है। यहां अन्य राज्यों के छात्र बीएससी इन एग्रीक्लचर की पढाई करने आते हैं। ढोली स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं होने से उन्हें समस्तीपुर या मुजफ्फरपुर जाना पड़ता है। फिर निजी सवारी या स्थानीय ट्रांसपोर्ट से ढोली कॉलेज पहुंचना पड़ता है। ढोली स्टेशन की प्रतिदिन आय 8,305 रुपये होने से रेलवे ने यहां अवध असम के ठहराव की मांग को खारिज कर दिया है।

खाली पड़ा नारायणपुर अनंत स्टेशन।

मानक का हवाला

मिथिला, अवध-असम एक्सप्रेस के ठहराव की मांग रेलवे ने आय का मानक पूरा नहीं करने का हवाला देकर की खारिज

सिहो, सिलौत, दुबहा व कर्पूरीग्राम की आय 13 सौ से भी कम, नारायणपुर अनंत में पैसेंजर आय से आते हैं सिर्फ 152 रुपये

स्टेशनों की औसत प्रतिदिन आय

नारायणपुर अनंत 152

सिलौत 537

सिहो 262

दुबहा 1229

कर्पूरीग्राम 808

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD