काराकाट संसदीय क्षेत्र का दनवार गांव। तीखी धूप के बीच देह झुलसाती गर्म हवा। गाड़ियों का लंबा काफिला। रेंज रोवर गाड़ी पर सवार भोजपुरी स्टार व गायक पवन सिंह ने सिर पर गमछा बांधा और ठेठ भोजपुरी अंदाज में कहा- मैं काराकाट का बेटा पवनवा….भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और गायक पवन सिंह मंगलवार को काराकाट के चुनावी अखाड़े में कुछ इसी अंदाज में उतरे।

रोड शो के जरिए चुनाव प्रचार का आगाज किया। वह इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। यहां सातवें चरण में एक जून को मतदान होना है। यहां से रालोसपा अध्यक्ष व एनडीए समर्थित उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा और इंडिया गठबंधन के राजराम सिंह (माले) मैदान में हैं।

पवन का मुकाबला दो-दो अनुभवी उम्मीदावार से है। पवन सिंह ने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रोड शो की शुरुआत काराकाट प्रखंड के दनवार गांव से की। वह रेंज रोवर गाड़ी से करीब तीन घंटे देर से सुबह 1015 बजे दनवार ठाकुरबाड़ी पहुंचे। उनके साथ करीब 100 गाड़ियों का काफिला था।

कड़ी धूप में पहले से इंतजार में खड़े प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए मंदिर में भी प्रवेश कर गए। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने लोगों को बाहर निकाला। उन्होंने लोगों के अभिवादन के दौरान कहा- मैं काराकाट का बेटा पवनवा हूं। बीच-बीच में वह लोगों को भोजपुरी में संबोधित भी करते रहे।

पवन सिंह ने कहा कि काराकाट की मिट्टी मां की तरह प्यारी है। इसकी सेवा करने का सौभाग्य मिला है। यहां हर तबके और समाज के लोगों का स्नेह और प्यार मिल रहा है। उम्मीद है कि जिस तरह जनता ने मुझे फिल्म में सिर आंखों पर बैठाया है, उसी तरह काराकाट की जनता मुझे सिर आंखों पर बैठाएगी।

पवन सिंह ने चुनाव प्रचार के लिए खुद का बनाया चुनावी गीत गाया है। जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी चल रहा है। …आईल काराकाट तोहर पवनवा, मांगेला घूमी-घूमी आशीर्वाद है… गाने को पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है।

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह ने चुनाव प्रचार का मुख्य फोकस युवाओं पर रखा है। रोड शो के दौरान जगह-जगह भीड़ में 18-30 वर्ष के युवाओं की संख्या ज्यादा दिखी। रोड शो का संयोजन कर रहे दीपक सिंह ने कहा कि दनवार से शुरू हुआ रोड शो कछवां, नासरीगंज, गोड़ारी, काराकाट, बिक्रमगंज, नोखा, राजपुर, अकोढ़ीगोला होते हुए डेहरी पहुंच कर समाप्त हुआ।

बुधवार को औरंगाबाद जिले के ओबरा, दाउदनगर, हसपुरा और गोह में वे रोड शो करेंगे। पवन सिंह बतौर अभिनेता अब तक 200 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह दो हजार भोजपुरी गाने गा चुके हैं। इनके 895 वीडियो एलबम भी हैं। उन्हें कई पुरस्कार भी मिले हैं।

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD