मुजफ्फरपुर के सपूत और पटना के पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) श्री राकेश कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य तथा बड़ें – बड़ें अ’पराधियों के छक्के छुड़ाकर जिलें में विधि व्यवस्था बहाल करने पर बिहार पुलिस विशेष पारितोषिक वितरण समारोह 2019 में दो प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
राकेश कुमार ने अपने कार्यशैली से पुलिस महकमे को हमेशा गौरवान्वित किया है। चाहे अ’पराधियों पर नकेल कसना हो या पेचीदा केस सुलझाना हो, श्री कुमार हमेशा कारगर साबित हुए हैं।
श्रीकृष्णापुरी कांड की तहकीकात के दौरान श्री कुमार ने कांड में संलिप्त 07 अपराधियों को 09 गाड़ियां, 01 कार्रवाईन और 18 कारतूस सहित गिरफ्तार कर अंतरजिला वाहन लूट गिरोह का पर्दाफाश किया।
वहीं एक स्वर्ण व्यवासायी के लूटकांड में पुरे कांड का सरगना तथा 20 विभिन्न कांडों का मुख्य आरोपी रवि कुमार गुप्ता को दो अपराधियों को 03 देशी पिस्तौल और 07 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लुटी गई 3.25 Kg स्वर्ण आभूषण, 1.25 Kg चांदी आभूषण, 300 किमती रत्न तथा घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद किया।
बता दें कि पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार सामाजिक जीवन में भी बेहद सक्रिय रहतें हैं। गरीब बच्चों की पढ़ाई से लेकर गरीबों की विभिन्न प्रकार से मदद करने के मामले में भी श्री कुमार हमेशा आगे रहते हैं।
मुजफ्फरपुर के सपूत और जांबाज पुलिस अधिकारी श्री राकेश कुमार की बहादुरी व कार्यशैली से संम्पूर्ण बिहार गौरवान्वित कर रहा है। मुजफ्फरपुर नाउ की पुरी टीम की तरफ से श्री राकेश कुमार जी को ढ़ेरों शुभकामनाएं।