BIHAR
पटना में जल-जमाव: शारदा सिन्हा ने बयां किए दिल दहलाने वाले हालात, DyCM भी किए गए रेस्क्यू

बिहार में आफत की बारिश थमने के बाद अब राहत व बचाव कार्य तेज हो गए हैं। इस बीच पटना के राजेंद्र नगर में स्थिति नारकीय हो गई है। वहां राहत व बचाव के क्रम में एनडीआरएफ की टीम ने अपने निजी घर में परिवार के साथ फंसे उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी काे रेस्क्यू किया। उसी इलाके में अपने घर में फंसीं लोक गायिका शारदा सिन्हा ने भी ट्वीट कर मदद मांगी तो एनडीआएफ की टीम ने उन्हें भी बचाकर बाहर निकाला। उन्होंने जो हालात बयां किया, वह दिल दहलाने वाला है।
#WATCH: Bihar Deputy Chief Minister Sushil Modi who was stranded at his residence in Patna, rescued by National and State Disaster Response Forces personnel. #BiharFlood pic.twitter.com/WwdbAcTWy6
— ANI (@ANI) September 30, 2019
लोक गायिका शारदा सिन्हा ने मांगी मदद, निकाली गईं
पटना के राजेंद्र नगर स्थित अपने घर में फंसीं प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा ने ट्वीट कर मदद मांगी। उन्होंने लिखा है कि वे पटना के राजेंद्र नगर के अपने घर में फंसी हुईं हैं। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर उन्हें बचाकर सुरक्षित निकाला।
बिहार की हर दिल अजीज लोक गायिका शारदा सिन्हा की गुहार सुनिए, पटना के राजेन्द्र नगर में कई दिनों से फंसी थी, जिसे अब रेस्क्यू कराया गया है। मंत्री से लेकर संतरी तक की हेकड़ी कुदरत ने निकाल दी है#BiharFlood #PatnaRains #ShardaSinha #GalaxyNote10 pic.twitter.com/xdaAHx956Q
— Khabar Seemanchal | ख़बर सीमांचल (@khabarsemanchal) September 30, 2019
घर से पति संग सुरक्षित निकाली गईं शारदा सिन्हा ने कहा कि राजेंद्र नगर के हालात बेहद खराब हैं। इसके पहले 1997 में अधिक पानी आया था, लेकिन अभी की स्थिति 1975 की बाढ़ की याद दिलाती है।
उन्होंने कहा कि वे तीन दिनों से अपने घर में बदतर हालात में फंसी थीं। घर में बिजली-पानी नहीं था। तीन दिनों में एनडीआरएफ की टीम ने केवल एक बोतल पानी व एक बोतल दूध दिया। इलाके में लोग भूखे व परेशान हैं। एनडीआरएफ के लोग उनकी गुहार अनसुनी कर चले जा रहे हैं। लोग भूखे बच्चों को दिखाकर दूध मांग रहे, लेकिन नहीं मिल रहा।
एनडीआरएफ ने उपमुख्यमंत्री को किया रेस्क्यू
इसके पहले शारदा सिन्हा के घर वाले इलाके में ही अपने निजी घर में परिवार के साथ फंसे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने नाव पर बैठा कर किनारे छोड़ा। इसके बाद वे अपने सरकारी आवास गए।
जल-जमाव से जन-जीवन प्रभावित
विदित हो कि भारी बारिश के कारण पटना में जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है। पटना में करीब 45 साल बाद ऐसा जल-जमाव देखने को मिला है। इसने 1975 की बाढ़ की याद दिला दी है, जब पटना डूब गया था। सड़काें पर नाव चल रही है। घरों तथा अस्पतालों तक में पानी है।
पटना के राजेंद्रनगर, कंकड़बाग, लंगर टोली, बहादुरपुर, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, चांदमारी रोड, पोस्टल पार्क, इंदिरानगर, संजय नगर, अशोक नगर, बोरिंग रोड, पाटलिपुत्र कॉलोनी, श्रीकृष्णापुरी, राजीवनगर, रामकृष्णानगर, संदलपुर, दीघा व कुर्जी आदि इलाकों में जगह-जगह जल-जमाव हो गया है। पटना में कुछ इलाकों में यातायात पूरी तरह से ठप है। नगर के प्रभावित इलाकों में घंटों से बिजली आपूर्ति नहीं कर जा रही है।
राहत-बचाव को पहुंचे वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर
राज्य सरकार ने राहत व बचाव के लिए वायुसेना से दो हेलीकॉप्टर मंगाए हैं। इनके माध्यम से जल-जमाव में फंसे लोगों को निकाला जाएगा तथा फूड पैकेट्स व दवाएं पहुंचायी जाएंगी।
छत्तीसगढ़ से मंगाए जा रहे दो बड़े पंप
नगर से पानी निकालने का काम भी शुरू हो चुका है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि जल-निकासी के लिए छत्तीसगढ़ से दो बड़े पंप मंगाए जा रहे हैं।
Input : Dainik Jagran
BIHAR
सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, गुजरात से दबोचा गया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाला व्यक्ति गुजरात से गिरफ्तार हो गया है। बिहार पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गुजरात के सूरत से अरेस्ट कर लिया है। धमकी देने वाले शख्स का नाम अंकित मिश्रा है और उसे पुलिस ने सूरत के लस्करा से गिरफ्तार किया है।
मालूम हो कि पिछले दिनों सीएम नीतीश को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद बिहार पुलिस ने आनन फानन में शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस को खबर मिली कि आरोपी गुजरात में रहता है। जिसके बाद बिहार पुलिस ने गुजरात पुलिस से संपर्क करके उसे गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी अंकित मिश्रा को अरेस्ट कर सूरत से बिहार लाया जा रहा है। बिहार आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि आरोपी युवक ने एक मीडिया चैनल से संपर्क करके सीएम को 36 घंटे के अंदर बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर : नर्सिंग होम में नंबर लगाने का झांसा देकर 37 हजार उड़ा ले गए अपराधी

मुजफ्फरपुर के एक नर्सिंग होम में नंबर लगाने के नाम पर 37 हजार से अधिक रुपए लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बालूघाट निवासी ओम प्रकाश से शहर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर के नर्सिंग होम में ऑनलाइन नंबर लगाने के नाम पर साइबर फ्रॉड ने खाते से 37900 रुपए उड़ा लिए। इस घटना के संबंध में उन्होंने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नगर थाने में आवेदन दिया है।
घटना की जानकारी देते हुए नगर थानेदार श्रीराम सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित ओम प्रकाश ने बीते 13 मार्च को बीमार बहन के इलाज के लिए ऑनलाइन नंबर लगाने की कोशिश की। नंबर फुल होने पर अगले दिन नंबर लगाने की सोची। तभी अनजान नंबर से कॉल कर ऑफलाइन नंबर लगाने का झांसा दिया गया। इसके बदले व्हाट्सएप पर लिंक भेज कर डिटेल और 10 रुपए डालने को कहा। उसके मुताबिक सभी डिटेल डालने के बाद यूपीआई से 10 रुपए भेजा, लेकिन खाता से रुपए नहीं कटने के कारण नंबर नहीं लगा।
अगले दिन नर्सिंग होम जाकर उसने अपनी बीमार बहन को दिखाया। 15 मार्च की शाम एक नए नंबर से कॉल आया और बताया गया कि उसके यूपीआई खाते से 37 हजार 900 रुपए की निकासी हुई है। जब उसने अपना खाता चेक किया तो अवैध निकासी की जानकारी मिली। इसके बाद उसने 16 मार्च को थाने में लिखित शिकायत की।
BIHAR
ओलावृष्टि से फसल क्षति पर सभी किसानों को मिलेगा मुआवजा : कृषि मंत्री

ओलावृष्टि, बारिश और आंधी से किसानों को जो फसल क्षति झेलनी पड़ी है, राज्य सरकार उसकी भरपाई करेगी। सर्वेक्षण रिपोर्ट आते ही अगले 7 से 10 दिन में फसल मुआवजा की राशि हर प्रभावित किसान के खाते में डीबीटी के माध्यम से चली जाएगी। मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री किसानों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बिहार विधानसभा में यह घोषणा की।
कृषि मंत्री मंगलवार को राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, भाई वीरेन्द्र समेत सत्तापक्ष के आधा दर्जन विधायकों के सवाल का जवाब दे रहे थे। कहा कि राज्यभर में ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है और रिपोर्ट मिलने के बाद किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। सभी डीएम को सर्वेक्षण करने के लिए कहा गया है। तीन-चार जिलों से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैै। मंत्री ने माना कि प्रदेश में दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। मंत्री ने जब यह घोषणा की उस समय विपक्ष सदन में नहीं था। वह इससे पूर्व के एक सवाल पर सदन से बहिर्गमन कर गया था।
कृषि मंत्री ने विभिन्न कारणों से फसल क्षति के मामले में पिछले कई वर्षों में किसानों को दिए गए मुआवजे का विवरण दिया और कहा कि राज्य सरकार किसानों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है। जिलों को तीन-बार समीक्षा करने को कहा गया है ताकि एक भी फसल क्षति से पीड़ित किसान छूटे नहीं। सदन को भरोसा दिलाता हूं कि सम्पूर्ण बिहार के किसानों को फसल क्षति का मुआवजा देने के लिए सरकार तैयार है।
Source : Hindustan
-
INDIA4 weeks ago
नेहा सिंह राठौर के पति की गई नौकरी, पुलिस से नोटिस मिलने के बाद दृष्टि आईएएस ने मांगा इस्तीफा
-
MUZAFFARPUR4 weeks ago
मुजफ्फरपुर के मनोज मचा रहे फिल्मी दुनिया में तहलका, माधुरी के लिए मिला 38 से अधिक अवार्ड
-
BIHAR7 days ago
मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन, बैंक खाते हुए फ्रिज
-
INDIA2 weeks ago
होली के दिन बाथरूम में नहाते वक्त पति-पत्नी की मौत, गैस गीजर से हुआ हादसा
-
BIHAR3 weeks ago
बक्सर में दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी; पति-पत्नी की तरह साथ रहने की ठानी
-
BIHAR2 days ago
बहन का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल… ठोक दिया, गोपालगंज स्वर्ण व्यवसायी केस में बड़ा खुलासा
-
BIHAR4 days ago
मनीष कश्यप ने बिहार पुलिस के दबिश के कारण बेतिया के जगदीशपुर थाना में किया आत्मसमर्पण
-
BIHAR1 week ago
बिहार में ‘सीरियल किसर’ की तलाश, महिलाओं को किस कर मौके से हो जाता है फरार