फिक सिग्नल और नियम तोड़ने पर मंगलवार को वाहन मालिकों को 1.27 लाख रुपये जुर्माने का ई-चालान भेजा गया। यह जानकारी ट्रैफिक थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने दी है।
दूसरी ओर स्मार्ट सिटी की सीसीटीवी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को शहर में 28 हजार 644 वाहनों को नियम के विरुद्ध पाया गया। इसमें 21 हजार 359 वाहनों पर नंबर प्लेट अस्पष्ट थे। 749 बाइक सवार बिना हेलमेट के थे। 3203 लोगों ने लालबत्ती का उल्लंघन किया। 980 लोगों ने स्टॉप लाइन का उलंघन किया। 52 बाइक सवार ट्रीपल राइड थे। लालबत्ती पर गलत दिशा से आते हुए 2301 वाहन कैमरे में दिखे। नये नियम के अनुसार लालबत्ती तोड़ने पर पांच हजार रुपये, स्टॉप लाइन से आगे बढ़ने पर पांच हजार, ट्रिपल सवार को एक हजार, बिना हेलमेट के एक हजार और अस्पष्ट नंबर प्लेट के लिए पांच सौ रुपये जुर्माना का प्रावधान है।
ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि स्मार्ट सिटी के कैमरे में दिखे वाहनों पर ई-चालान भेजने की कवायद चल रही है। नंबर प्लेट अस्पष्ट रहने के कारण नियम तोड़ने वाले ज्यादातर वाहन मालिक चिह्नित नहीं हो सके। बुधवार से नंबर प्लेट के लिए ट्रैफिक पुलिस अभियान चलाएगी।
Source : Hindustan