डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार में डबल इंजन की सरकार के तहत विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उनके अनुसार, साल 2028 तक बिहार के किसी भी कोने से राजधानी पटना तक मात्र साढ़े तीन घंटे में पहुंचने की व्यवस्था हो जाएगी। वर्तमान में पटना पहुंचने में करीब पांच घंटे लगते हैं।

डिप्टी सीएम ने यह बात गुरुवार को पटना के दारोगा प्रसाद राय पथ स्थित कर्पूरी ठाकुर हॉल में आयोजित एक विचार गोष्ठी के दौरान कही। यह कार्यक्रम भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित किया गया था।

अपने संबोधन में विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने मुख्यमंत्री रहते हुए समाज के हर वर्ग के युवाओं को बिना किसी भेदभाव के सरकारी नौकरी का अवसर दिया। उन्होंने बिना नाम लिए राजद नेता लालू प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग सरकारी नौकरी के बदले जमीन अपने नाम करवा लेते थे।

विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कर्पूरी ठाकुर को शोषितों और वंचितों की आवाज बताया। उन्होंने कहा कि जब वे बीआईटी मेसरा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, तब हॉस्टल के 101 नंबर कमरे में रहते थे। कर्पूरी ठाकुर ने उस कमरे का दौरा किया था, और उनकी 101वीं जयंती पर यह याद उनके लिए खास है।

सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कर्पूरी ठाकुर की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पिछड़ों और अतिपिछड़ों के लिए अलग से आरक्षण सुनिश्चित किया। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने उन्हें सामाजिक न्याय का योद्धा बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान पार्षद और भाजपा नेता आजाद गांधी ने की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर समाज के प्रति उनके योगदान को मान्यता दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में अतिपिछड़ा समाज भाजपा का समर्थन करेगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD