चुनाव आयोग के निर्देश पर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गया है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से स्वीप लोगो का अनावरण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहे.
#AD
#AD
समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर की अध्यक्षता में स्वीप कोर समिति और जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. जिसमें सुगम निर्वाचन और दिव्यांग मतदाताओं को लेकिर विस्तार से चर्चा किया गया.
स्वीप लोगो अनावरण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिलेभर में लगभग 22 हज़ार दिव्यांग मतदाता है जिनको मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर बैठक की गयी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि हमारे जिले में लगभग 22 हज़ार दिव्यांग मतदाता चिन्हित है और उनलोगों के सुविधा के लिए हमलोग क्या क्या कर सकते है इसको लेकर बैठक आयोजित की गई. जिसमे बूथ पर व्हीलचेयर की व्यवस्था रहे, अगर दिव्यांग मतदाता पहुंचते हैं तो उसे प्राथमिकता के आधार पर वोट कराया जाए साथ ही कि जो हमारे दिव्यांग मतदाता है उनके लिए पोस्टल वैलेट भी आयोग के द्वारा उपलब्ध कराई गई है.