मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नौकरी के बदले जमीन मामले में 100 पन्नों का पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। इस आरोप पत्र में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद, उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है।
इससे पहले, जनवरी में दाखिल आरोप पत्र में लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी, और बेटियों हेमा यादव तथा मीसा भारती को भी आरोपी बनाया गया था। राउज एवेन्यू स्थित विशेष जज विशाल गोगने की अदालत में इस आरोप पत्र पर संज्ञान के लिए 13 अगस्त को सुनवाई होगी।
विशेष लोक अभियोजक मनीष जैन और अधिवक्ता ईशान बैसला ने अदालत को बताया कि इस नए आरोप पत्र में 96 दस्तावेज साक्ष्यों के रूप में शामिल किए गए हैं। ईडी ने इस मामले में अब तक व्यवसायी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया है, जिसकी जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में लंबित है। इस मामले की जांच सीबीआई की प्राथमिकी के आधार पर शुरू की गई थी।