नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री समीर महासेठ के पटना सहित कई ठिकानों पर ईडी ने रेड मारी हैं। इस दौरान ईडी के 20 से 25 अफसर मौजूद थे। सुबह 7 बजे ही आयकर विभाग की टीम ने समीर कुमार महासेठ के आवास पर धावा बोल दिया।
A 25-member IT team conducts a raid at the residence and office of Bihar minister Samir Kumar Mahaseth in Patna. Details awaited. pic.twitter.com/mPpvuE8o0P
— ANI (@ANI) November 17, 2022
बता दें कि नीतीश कुमार की सरकार में समीर महासेठ आरजेडी कोटे से मंत्री बने हैं। जबकि बिहार के मधुबनी से दूसरी बार विधायक बने हैं। इससे पहले वो बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं।
1977 से राजनीति में सक्रिय महासेठ 2003 से 2009 तक ये बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य भी रहे हैं। साल 1998 में समीर महासेठ ने आईसीएआर, के डायरेक्टर का पद संभाला। 2008 में बाल श्रमिक आयोग के सदस्य रहे। फिर 2013 में सोशल ओलम्पिक बिहार के अध्यक्ष रहे।