राजद के राज्यसभा सदस्य डा. फ़ैयाज़ अहमद के स्टेडियम रोड स्थित आवास पर इडी की टीम छापेमारी कर रही है। बुधवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे इडी की टीम के अचानक पहुंचने से हड़कम्प मच गया है। शहर के स्टेडियम रोड स्थित डा. फ़ैयाज़ के आवास के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
डा. फ़ैयाज़ के पटना में डाकबंगला चौराहा के निकट स्थित आवास पर भी इडी की टीम के छापेमारी करने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, डा. फ़ैयाज़ मधुबनी में अपने आवास पर मौजूद हैं। इडी की छापेमारी टीम में करीब एक दर्जन अधिकारियों के शामिल होने की सूचना है जिसमे तीन महिला अधिकारी बताई जा रही हैं।
आवास कर चारों तरफ सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हैं। बता दें कि डा. फ़ैयाज़ अहमद मधुबनी के बिस्फी विधानसभा से राजद के विधायक भी रह चुके हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में वे भाजपा के हरिभूषण ठाकुर बचौल से पराजित हो गए जिसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया है।
Source : Dainik Jagran