पटना : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के एक मामले में सरकार ने ग्रामीण अभियंत्रण संगठन के एक इंजीनियर की संपत्ति जब्त कर ली है। इंजीनियर के दो मकानों को भी सरकार अपने कब्जे लेना है। जिसमें से पटना स्थित मकान को जब्त कर लिया गया है। दूसरा मकान बिहारशरीफ में है जिसे मंगलवार को जब्त किया जा सकता है। जब्त मकानों में सरकार स्कूल खोलेगी। निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार सुखदेव महतो जूनियर इंजीनियर के रूप में ग्रामीण अभियंत्रण संगठन कटिहार में तैनात थे। 2007 में उनके खिलाफ निगरानी ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। इंजीनियर पर तकरीबन दो साल तक कार्रवाई चली। इस दौरान सरकार ने निगरानी की विशेष कोर्ट में इंजीनियर की संपत्ति जब्त करने का आवेदन दिया। संपत्ति जब्ती का आवेदन सरकार ने 2009 के अधिनियम के तहत कोर्ट में सौंपा था। इस मामले में तकरीबन 12 वर्षो तक दोनों पक्षों को कोर्ट ने सुना। इस दौरान इंजीनियर की ओर से कई दस्तावेज और साक्ष्य कोर्ट को सौंपे गए दूसरी ओर निगरानी ने भी जांच के दौरान उनके यहां से बरामद आय से अधिक संपत्ति से जुड़े दस्तावेज कोर्ट को दिए।
#AD
#AD