पटना सहित दक्षिण बिहार में चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण दो दिनों तक हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान मिचौंग के दक्षिण आंध्र प्रदेश में टकराने के कारण उसके बाहरी क्लाउड का असर बिहार में पड़ा है। जिसका असर पटना सहित दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में मंगलवार को देखा गया। इसी कारण मंगलवार को पटना में दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी हुई और आसमान में दिनभर बादल छाएं रहे।
वहीं पटना सहित प्रदेश के 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में मंगलवार को 0.5 से 4.5 डिग्री सेल्सियस का वृद्धि दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, तूफान का असर खत्म होते ही बादल छंट जाएंगे और मौसम साफ हो जाएगा। 8 और 9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इस कारण ठंड में वृद्धि होगी। गुरुवार तक न्यूनतम तापमान में मामूली बदलाव होने की संभावना है।
मंगलवार को पटना सहित 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना के न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी हुई। पटना का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बिहार का सबसे ठंडा शहर 14.2 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी रहा।
Source : Hindustan