पटना: भारतीय रेलवे ने वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन की कवायद फिर से शुरू कर दी है। मुजफ्फरपुर के अलावा समस्तीपुर, रक्सौल और जयनगर में अत्याधुनिक वाशिंग पिट बनने के बाद इन ट्रेनों का परिचालन संभव हो सकेगा। इसे लेकर सोनपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट को अत्याधुनिक बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की है। टेंडर प्रक्रिया में एक माह से अधिक का समय लगेगा, इसके बाद निर्माण कार्य आरंभ होगा। रेलवे के अनुसार, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रेल मंडल के लोगों को वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन के लिए छह से नौ महीने का इंतजार करना पड़ सकता है।
आधुनिक वाशिंग पिट की तैयारी
सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने बताया कि मुजफ्फरपुर में वाशिंग पिट को अत्याधुनिक बनाया जाएगा, जिसके बाद अमृत भारत ट्रेन का परिचालन संभव होगा। संभावना है कि सोनपुर रेल मंडल में मुजफ्फरपुर से पहली अमृत भारत ट्रेन चलेगी। वहीं, समस्तीपुर मंडल से तीन वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन समस्तीपुर, जयनगर और रक्सौल से होगा। यहां भी अत्याधुनिक वाशिंग पिट बनाने की कवायद शुरू है। समस्तीपुर के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन के परिचालन को लेकर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। पहले से ही अमृत भारत ट्रेन का परिचालन हो रहा है, जो साप्ताहिक ट्रेन है और दरभंगा से अयोध्या होकर आनंद विहार के बीच चलती है।
निरीक्षण और तैयारी
सोनपुर रेल मंडल के एडीआरएम योगेश कुमार ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन के यार्ड का निरीक्षण किया। उनके साथ कैरेज, कोचिंग और इंजीनियरिंग विभाग के पदाधिकारी भी थे। एडीआरएम का यह निरीक्षण अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
स्थानीय निवासियों के लिए अच्छी खबर
वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों के परिचालन की यह पहल स्थानीय निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। आधुनिक वाशिंग पिट के निर्माण और नई ट्रेनों के परिचालन से यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी और यात्रा अनुभव भी सुगम होगा। आगामी छह से नौ महीनों में इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर और तेज गति की रेल सेवाएं प्राप्त होंगी।