ईद को लेकर खरीदारी तेज हो गई है। खासकर ईद के दिन मेहमानों का मूंह मीठा कराने के लिए लच्छा सेवई की खरीदारी शुरू हो गई है। शहर के कंपनीबाग, ब्रह्मपुरा, पक्की सराय चौक व मिठनपुरा समेत कई इलाकों में खुली लच्छा सेवई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है। इस बार बाजार में 80 रुपये से तीन सौ रुपये प्रतिकिलो की दर से लच्छा सेवई बिक रही है। कंपनीबाग के दुकानदार मो. जैनुद्दीन ने बताया कि बनारसी, कोलकाता के अलावा मुजफ्फरपुर के मशहूर लच्छा सेवई की अच्छी डिमांड है। बनारस के लच्छा सेवई को लोग हाथों हाथ ले रहे है। भूना के अलावा सफेद कच्चा लच्छा सेवई को भी लोग पसंद कर रहे हैं। रिफाइंड से बनी सेवई 80 से लेकर 200 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। वहीं, घी से बनी सेवई की कीमत 300 रुपये प्रति किलो है। कंपनीबाग में लच्छा सेवई खरीद रहे चंदवारा के मो. जावेद ने बताया कि लच्छा सेवई के बिना ईद का जश्न अधूरा माना जाता है। घर आने वाले मेहमानों के समक्ष मीठी सेवई परोसने का रश्म है। सेवई के अलावा कपड़े, जूते-चप्पल, बर्तन, कॉस्मेटिक्स व किराना आदि की दुकानों में खरीदारों की भीड़ रही।

Pic by Tushar Rai

Input : Hindustan

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.