एक प्रयास मंच के द्वारा समाजिक शिक्षक व समाज सुधारक भारत के महान विभूति संत गाडगे जी का महाराज की 67 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम …

आज दिनांक 20.12. 2023 को एक प्रयास मंच के द्वारा पुरानी गुदरी बहलखाना रोड स्थित एक प्रयास मंच कार्यालय में सामाजिक शिक्षक व समाज सुधारक भारत के महान विभूति संत गाडगे जी महाराज की 67वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजन किया गया ! मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि आज ही के दिन 20 दिसम्बर 1956 को बाबा का निधन हो गया था . बाबा समाजिक शिक्षक व समाज सुधारक व्यक्ति थे अपने संदेश में संत गाडगे बाबा ने कहा शिक्षा हर किसी के लिए अति आवश्यक है यदि खाने की थाली बेचनी पड़े तो बेचकर शिक्षा ग्रहण करो ! समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाने के लिए 21 शिक्षण संस्थानों तथा 100 से अधिक अन्य संस्थानों की स्थापना की ! जब भी किसी गांव में जाते हैं वहां की गंदगी देख खुद साफ सफाई करने लग जाते गांव वाले इनके कार्य से खुश होकर कुछ पैसे दे देते और इन पैसों से बाबा अनेक सामाजिक कार्य गांव में स्कूल ,अस्पताल ,धर्मशालाएं, गौशालाए तथा छात्रावासों का निर्माण कराया ! 1 मई 1983 को महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर विश्वविद्यालय को विभाजित कर संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय की स्थापना की ! 20 दिसंबर 1998 को भारत सरकार ने उनके सम्मान में डाक टिकट जारी कि आज उनकी पुण्यतिथि पर लोगो ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर शत-शत नमन किए ! साथ ही जरूरतमंद बच्चो के बीच पठन समाग्री वितरण किया गया ताकि ये भी बच्चे पढ़े और अपने साथ अपने परिवार समाज का नाम रौशन करे.कार्यक्रम रमेश रजक,वीणा देवी,सुरेश रजक, बेबी देवी, रानी देवी, सीमा देवी, कैलाश रजक, मीना देवी, राहुल रजक,संजय रजक अन्य लोग उपस्तिथ थे !

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD