बिहार की दो सहित राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए चुनाव 3 सितंबर को निर्धारित किया गया है। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इस चुनाव की घोषणा की, और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। ये रिक्त सीटें नौ राज्यों में स्थित हैं।

केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत मौजूदा सदस्यों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद राज्यसभा की दस सीटें खाली हो गई थीं। बिहार की दो सीटें राजद की मीसा भारती और भाजपा के विवेक ठाकुर के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुई हैं।

तेलंगाना और ओडिशा में भी राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव होगा। तेलंगाना में, के. केशव राव ने बीआरएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, ओडिशा में बीजद की सांसद ममता मोहंता ने राज्यसभा सीट और पार्टी की सदस्यता छोड़ दी थी।

लोकसभा चुनाव जीतने वाले अन्य राज्यसभा सदस्यों में कामाख्या प्रसाद तासा (भाजपा), दीपेंद्र सिंह हुड्डा (कांग्रेस), उदयनराजे भोसले (भाजपा), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस) और बिप्लब कुमार देब (भाजपा) शामिल हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD