मुजफ्फरपुर: जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई का एक स्टॉल चुनाव कर्मियों के लिए एलएस कॉलेज और एमआईटी कॉलेज में लगाया गया। यहां पर चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों और पुलिस वालों ने दीदी की रसोई में बने खाने का स्वाद चखा। जिला प्रशासन की ओर से जीविका दीदियों के लिए स्टॉल की व्यवस्था की गई जहां पर खाने-पीने की चीजों के साथ ही ठंडे पानी का भी स्टॉल लगाया गया है।

एमआईटी कॉलेज परिसर के साथ ही बाजार समिति में भी ईवीएम जमा करने आने वाले कर्मियों के लिए सशुल्क भोजन की व्यवस्था इन स्टॉल पर की जा रही है। गरमा गरम और स्वादिष्ट भोजन का आनंद पुलिस कर्मियों के साथ ही कई वरीय अधिकारी भी जीविका दीदी के स्टॉल पर आकर ले रहे हैं। राजमा चावल, अंडा करी और चावल, समोसा, ब्रेड पकोड़ा, पानी और कोल्ड ड्रिंक इत्यादि इन स्टॉल पर उपलब्ध हैं।

इस बारे में जानकारी देते हुए जिला परियोजना प्रबंधक ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से दीदी की रसोई के कारोबार को बढ़ाने के लिए एक नया मौका दिया गया है जिसके लिए सभी दीदियों ने जिलाधिकारी महोदय के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। इस तरह के अवसर को चुनौती के रूप में देखते हुए सभी दीदियाँ स्वादिष्ट और सुपाच्य भोजन तैयार कर रही हैं। साथ ही साफ-सफाई का भी अच्छे से ख्याल रख रही हैं। इस कार्य में दीदी की रसोई के सलाहकार एवं नन फार्म मैनेजर भी इस पूरे कार्य में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

चुनाव कर्मियों और पुलिस अधिकारियों ने दीदी की रसोई के स्वादिष्ट खाने की तारीफ की है और इसे चुनावी कार्य के दौरान एक महत्वपूर्ण सहयोग माना है। दीदी की रसोई ने अपनी सेवा और स्वाद के माध्यम से सभी का दिल जीत लिया है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD