सरैया और पारू प्रखंड के तीन लाख से अधिक लोगों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि रेलवे जल्द ही वैशाली से देवरिया के बीच रेल परिचालन शुरू करने जा रहा है। शनिवार को सोनपुर डीआरएम विवेक भूषण सूद की उपस्थिति में इलेक्ट्रिक लोको से विद्युत ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इसके बाद डीआरएम ने ट्रेन परिचालन का प्रस्ताव पूमरे को भेजा है, जो मंजूरी मिलने पर लागू होगा। वर्तमान में, वैशाली तक चलने वाली ट्रेनों का विस्तार देवरिया तक किया जाएगा और एक इंटरसिटी एक्सप्रेस भी चलाई जा सकती है।

हाजीपुर-सुगौली वाया वैशाली नयी रेललाइन परियोजना के तहत वैशाली से देवरिया के बीच 28.772 किमी में सरैया और पारूखास दो स्टेशन बनाए गए हैं। जनवरी में सीआरएस ने इस रूट को परिचालन के लिए फिट घोषित कर दिया था, लेकिन अब तक इस रूट पर ट्रेन नहीं चली थी।

वैशाली को एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात

आगामी पर्व-त्योहार को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वैशाली तक एक अस्थायी मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 7 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। दानापुर से सुबह 10:15 बजे चलकर यह ट्रेन दोपहर 1:00 बजे वैशाली पहुंचेगी, वहीं वापसी में दोपहर 1:15 बजे वैशाली से रवाना होकर शाम 4:40 बजे दानापुर पहुंचेगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD