मुजफ्फरपुर : वर्षो से विमान सेवा शुरू होने का जिलेवासियों का इंतजार खत्म होने वाला है। जिले के पताही हवाई अड्डे से वर्ष 2024 से इलेक्ट्रिक विमान की सेवा शुरू हो सकती है। इस संबंध में पिफोर कंपनी के निदेशक ने रविवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को पत्र लिखा है। कंपनी ने पताही के साथ ही पूर्वी चंपारण के रक्सौल हवाई अड्डे से भी इसी तरह की सेवा देने की बात कही है। विमान सेवा शुरू करने से पहले हवाई अड्डे एवं रनवे की मरम्मत कराने का आग्रह किया है।
पताही से उड़ान भरेंगे इलेक्ट्रिक विमान Courtesy : Dainik Jagran pic.twitter.com/4gVeQvMlP8
— Suman Saurabh Rajpoot (@SumanSaurabhRa2) April 25, 2022
मालूम हो कि कई वर्षों से पताही हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू करने की मांग की जाती रही है। दरभंगा से व्यावसायिक उड़ानें शुरू होने के बाद यहां की संभावना कम हो गई थी। इसके बाद यहां से हेलीकाप्टर सेवा शुरू किए जाने के विकल्प पर भी विचार किया जाने लगा था। अब पिफोर कंपनी के पत्र से नई आशा जगी है। कंपनी के निदेशक सुनील कुमार ने कहा है कि स्पाइस जेट एयरलाइन के साथ कंपनी 2024 में इलेक्ट्रिक विमान लांच कर रही है। नागर विमानन मंत्रलय ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिहार के उक्त दोनों एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू कराने का अवसर दिया है। इसे देखते हुए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड में दोनों एयरपोर्ट की शीघ्र मरम्मत करा दी जाए।
Source : Dainik Jagran