हाजीपुर : बिना हेलमेट के एक बिजली मिस्त्री को पुलिस के द्वारा पकड़ने के बाद थाने की बिजली काट दी गई। मामला हाजीपुर का है। बाद में अधिकारियों के दखल के बाद थाने में एक घंटे के बाद बिजली आई।
इस संबंध में बताया जाता है कि महिला थाना पुलिस हाजीपुर- महनार मुख्यमार्ग पर थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार बिना हेलमेट के पहुंचा, जिसे पुलिस ने पकड़ा और फाइन कटवाने के लिए कहा। बिना हेलमेट के पकड़े जाने के बाद बिजली मिस्त्री ने जेई को इस बात की जानकारी दी, जिसके बाद जेई के कहने के बाद थाना की बिजली काट दी गयी।
थाना में मौजूद बिजली मिस्त्री ने बताया कि गाड़ी के साथ रोके जाने के बाद थाना की बिजली काट दी गई, जिसके बाद थाना में अंधेरा हो गया। बाद में इस संबंध में जब वरीय अधिकारियों ने दखल दिया तो लगभग एक घंटे के बाद थाने की बिजली जोड़ी गई। इस दौरान बिजली मिस्त्री से फाइन वसूला गया।
हाजीपुर : बिजली मिस्त्री का चालान काटना पुलिस को पड़ा महंगा, थाने की बिजली कटी pic.twitter.com/aWCQzpBFaZ
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) February 1, 2022
Source : Hindustan