बिहार में बिजली उपभोक्ता साइबर फ्रॉड गैंग के निशाने पर हैं। दरअसल बिजली उपभोक्ताओं के मोबाइल पर साइबर फ्रॉड गैंग मोबाइल नंबर 6290830753, 9732291317 से कॉल कर ठगी करने के फिराक में लगा हुआ है।
बता दें कि एनबीपीडीसीएल की तरफ से गुरुवार को इन दोनों मोबाइल नंबर को जारी किया गया है। साथ ही इन दोनों नंबरों से लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। मामले को लेकर कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में उपभोक्ताओं के पास उक्त दोनों मोबाइल नंबरों से कॉल किया जा रहा है। इसमें फ्रॉड गैंग स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को केवाईसी कराने, रिचार्ज नहीं कराने की वजह से बिजली काटने आदि की जानकारी दे रहे हैं।
वहीं सच्चाई ये है कि बिजली विभाग द्वारा किसी भी तरह के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को भुगतान करने हेतु कॉल नहीं किया जा रहा है। न ही मीटर रिचार्ज करने के लिए किसी तरह के एप इंस्टॉल करने को कहा जा रहा।