मुजफ्फरपुर में गुरुवार को दो फीडरों से 4 से 7 घंटे बिजली सेवा ठप रहेगी। इससे जुड़े करीब 1 दर्जन से अधिक मोहल्ले में बिजली संकट बनी रहेगी। इसमें कॉलेज, मॉल समेत कई मोहल्ले शामिल हैं। बताया जा रहा है कि आरसीडी द्वारा केवी लाइन स्थानांतरण को लेकर बिजली सेवा ठप रहेगी। इसको लेकर नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीयशन कंपनी लिमिटेड की ओर से जानकारी दी गई है।
इसमें बताया गया है कि 11 केवी मुजफ्फरपुर (पावर ग्रिड कफेन) से अमनौर, छपरा तक निर्माणाधीन संचरण लाइन के तार खींचने के कार्य को लेकर सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 33 केवी कुढ़नी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। जबकि, क्लब रोड फीडर से करीब 3 घंटे बिजली संकट रहेगी।
इस दौरान इससे जुड़े जगदीशपुरी, टुल्लू कैम्प्स, एमडीडीएम कॉलेज, भीसी लेन, मदनानी लेन, आधुनिक कॉलोनी, जुब्बा सहनी पार्क व मिसकॉट गली नंबर 2 समेत अन्य इलाकों में बिजली प्रभावित रहेगी। वही, बताया गया कि 10 बजे के बाद बिजली पुनः बहाल कर दी जाएगी। आपको बता दे कि बुधवार को भी क्लब रोड फीडर से 3 घंटे बिजली काटी गई थी। इससे लोगो को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
Source: Dainik Bhaskar