शहर के चार फीडरों में सोमवार को एक से चार घंटे तक बिजली कटौती होगी। श्रावणी मेला के लिए 11 केवी लाइन शिफ्टिंग व मेनटेनेंस के लिए शटडाउन लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 11 केवी केंद्रीय विद्यालय फीडर में सुबह नौ से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे मिश्रा टोला, रीडर क्वार्टर, लॉ कॉलेज, सुधा डेयरी में बिजली नहीं रहेगी।
11 केवी आम गोला फीडर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे आम गोला, पड़ाव पोखर, मुक्तिनाथ मंदिर, अघोरिया बाजार, जेनिथ पंप, ब्रज बिहारी गली में बिजली नहीं रहेगी। 11 केवी ओरिएंट क्लब फीडर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इसके कारण बीके राय गली, रंग बिरंग, गंडक कॉलोनी, प्रोफेसर कॉलोनी, कलमबाग रोड, रिलायंस पेट्रोल पंप में बिजली कटी रहेगी।
11 केवी नीम चौक फीडर में सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक बिजली बंद रहेगी। इससे नीम चौक, जकारिया कॉलोनी, न्यू मस्जिद, सादपुरा, किला, शंकरपुरी, पड़ाव पोखर में बिजली बंद रहेगी। 11 केवी जिला स्कूल फीडर में सुबह सात से 10 बजे तक बिजली नहीं रहेगी। आरसीडी द्वारा 11 केवी तार शिफ्ट करने के लिए शटडाउन लिया गया है जिससे खादी भंडार इलाके में बिजली संकट रहेगी। इधर, 33 केवी मिस्कॉट फीडर में सुबह सात से नौ बजे तक बिजली नहीं रहेगी। इससे मिस्कॉट पीएसएस के संबंधित सभी एरिया बंद रहेगा।
Source: Hindustan