राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों की दक्षता परीक्षा ली जायेगी। राज्य शोध एवं प्रशिक्षण परिषद नियोजित शिक्षकों की पंचम दक्षता परीक्षा आयोजित करने जा रही है। इसके लिए 25 फरवरी से 13 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन लिए जायेंगे। ऑफिशियल जानकारी के अनुसार बिहार पंचायत, नगर प्रारंभिक शिक्षक नियमावली 2006 और 2008 के संशोधित नियमावली के आलोक में चयनित शिक्षक इस परीक्षा में शामिल होंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले दक्षता परीक्षा 2009, 2011, 2013 और 2016 में ली गई थी। राज्य शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तरफ से जारी की गई जानकारी के तहत इस परीक्षा में 70 फीसदी प्रश्न विषय वस्तु से रहेंगे, जबकि 20 फीसदी प्रश्न कौशल एवं अन्य दक्षतायों पर पूछे जायेंगे। इस परीक्षा को पास करने के लिए सामान्य कोटि के शिक्षकों को 45 फीसदी अंक लाने पड़ेंगे जबकि अन्य कोटि के लिए 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है। इसके अलावा प्रश्न पत्र कक्षा 1 से 8 तक के रहेंगे।