पंजाबी गानों के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाले सिद्धू मूसेवाला का असमय चले जाना उनके हर प्रशंसन के लिए बेहद दुखद है। वहीं जवान बेटे की हत्या ने मूसेवाला के माता-पिता को हिलाकर रख दिया है। मूसेवाला के आखिरी सफर में हजारों लोग इस दुखद घड़ी के गवाह बने। उनके पिता के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जो लोगों की आंखें नम कर जाते हैं। पिता बलकौर सिंह ने अपनी पगड़ी उतारकर दर्द का इजहार किया और न्याय की मांग की।
No one can think of what the parents of Sidhu Moosewala would be feeling. No parent deserves this. May Guru Maharaaj be there with the family always. 🙏❤️#SidhuMosseWala #sidhumoosewala #Punjab #RIPLegend pic.twitter.com/tOPrbAzoY3
— Jashan (@jashandip13) May 31, 2022
हजारों लोगों के सामने इस तरह पगड़ी उतारकर बेटे को अंतिम विदाई देते हुए देखना भी लोगों के लिए आसान नहीं था। बता दें कि रविवार को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंपा गया। मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव जवाहरके में किया गया।
बलकौर सिंह ने सीएम मान को लिखा पत्र
मूसेवाला के पिता ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। उन्होंने मौजूदा जज से हत्या की जांच करवाने की मांग की है। वहीं पंजाब सरकार ने भी हाई कोर्ट से न्यायिक जांच की अपील की। हत्या से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाली की सुरक्षा में कटौती की थी। इसको लेकर भी पंजाब सरकार की आलोचना हो रही है।
No one can think of what the parents of Sidhu Moosewala would be feeling. No parent deserves this. May Guru Maharaaj be there with the family always. 🙏❤️
— jap (@singhwhotweets) May 31, 2022
Source : Hindustan