परिश्रम इंस्टीट्यूट में एंपियाड स्कॉलरशिप रिवार्ड टेस्ट आयोजित हो रही है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को 100% तक का स्कॉलरशिप और 50 हजार रुपये तक की राशि पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिलता है। साथ ही इस परीक्षा में जिस भी स्कूल से विद्यार्थी भाग लेंगे उस स्कूल के प्रत्येक कक्षा से एक टॉपर होगा। उसे भी एक स्कूल एक टॉपर प्रोग्राम के माध्यम से ईनाम मिलेगा।
इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विश्व प्रताप सिंह एवं अभिषेक चंद्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को इस परीक्षा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे उन्हें अपने भविष्य संवारने के लिए सुनहरा मौका मिलता है। संस्थान के डायरेक्टर ने कहा कि आईआईटी जेईई और नीट की तैयारी के लिए सही समय पर निर्णय और एक प्रमाणिक रिजल्ट देने वाला संस्थान का चयन करना चाहिए और सही संस्थान का चयन करने में अभिभावक का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि परिश्रम से विगत 7 वर्षों से संस्थान से प्रति वर्ष उत्कृष्ट रिजल्ट मिलता रहा है। एंपियाड 2024 स्कॉलरशिप रिवार्ड टेस्ट परिश्रम में पढ़ाई करने का एक बेहतर अवसर प्रदान करता है। यह परीक्षा प्रत्येक साल दो तिथि में आयोजित की जाती है। जिसका प्रथम तिथि दिनांक 10 दिसम्बर 2023 को सफलता पूर्वक आयोजित हो चुका है। इसमें प्रवेश भी प्रारम्भ हो चुका है और दूसरा डेट 07 जनवरी 2024 का है।