पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद भी उनकी तैनाती वर्तमान स्थान पर ही बनी रहेगी। इस घोषणा के साथ ही ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर शिक्षकों की चिंताएं समाप्त हो गईं।

राज्य सरकार ने सक्षमता परीक्षा पास करने वाले 1,14,138 शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया है। मुख्यमंत्री ने बुधवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में 200 नियोजित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे, जबकि अन्य शिक्षकों को उनके जिलों में नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं।

अब ये शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे और बीपीएससी शिक्षकों के समान सभी लाभ प्राप्त करेंगे। राज्यकर्मी बनने के बाद शिक्षकों को यह डर था कि उनकी पोस्टिंग अन्यत्र हो सकती है, लेकिन मुख्यमंत्री के इस आश्वासन ने उनकी चिंताओं को दूर कर दिया। इस कदम से शिक्षकों को न केवल राहत मिली है, बल्कि उनके कार्यस्थल पर स्थायित्व भी सुनिश्चित हुआ है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD