मुजफ्फरपुर में शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. जिसमें कुख्यात सावन ठाकुर को पुलिस की गोली लगी है. जख्मी हालत में कुख्यात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है. डीएसपी के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है.
शराब मामले में ये कार्रवाई की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस यजुआर गांव पहुंची तो शराब माफियाओं से आमना-सामना हो गया. जिसके बाद कइ चक्र गोलियां चलने की बात सामने आ रही है. वहीं इस क्रम में कुख्यात अपराधी सावन ठाकुर को पुलिस की गोली लग गई और वो घायल हो गया. सावन ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ ले गयी.
बताया जा रहा है कि पुलिस की गोली से जख्मी सावन ठाकुर शंभू-मंटू गिरोह का सदस्य है. उसके उपर कइ अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें कि शराब मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है. सीएम नीतीश कुमार की अहम बैठक के बाद सभी जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
शराब तस्करों पर शिकंजा कसने गयी पुलिस को कई जगहों पर माफियाओं से आमना-सामना भी करना पड़ रहा है. लगातार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जहां शराब मामले में कार्रवाई करने गयी पुलिस पर हमला किया गया. वहीं पुलिस के तरफ से लगातार सख्ती बरती जा रही है. एक हफ्ते के अंदर सूबे में रिकॉर्ड कार्रवाई दर्ज की गई है. शराब बेचने और सेवन करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है.
Source : Prabhat Khabar
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)