बिहार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 2 लाख का इनामी कुख्यात अपराधी निलेश राय, जो बेगूसराय और उसके आसपास के क्षेत्रों में अपना आतंक फैलाना चाहता था, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है।

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी
बुधवार को बिहार एसटीएफ, यूपी एसटीएफ और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में निलेश राय को मार गिराया गया। निलेश राय, पिता-गोपाल राय, गांव-बारो रामपुर टोला, थाना-गड़हरा, जिला-बेगूसराय, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। इस अपराधी पर बेगूसराय, बरौनी रेल पुलिस और जसीडीह (झारखण्ड) के थानों में 16 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, डकैती, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमला शामिल थे।

पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में मारा गया
बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि निलेश राय किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने मुजफ्फरनगर (यूपी) के रतनपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को देखकर निलेश राय और उसके गैंग ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई में निलेश राय को गोली लगी और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। गैंग के अन्य साथी भागने में सफल रहे। इस मुठभेड़ में बिहार एसटीएफ और यूपी एसटीएफ के एक-एक जवान घायल हो गए, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बेगूसराय में खौफ का पर्याय बन चुका था निलेश राय
निलेश राय साल 2006 से लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। उसने 2014 में प्रमोद सिंह, 2015 में कन्हैया सिंह और 2016 में कन्हैया सिंह की पत्नी की हत्या की थी। 2016 में डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या भी की थी। फरवरी 2024 में भी बेगूसराय जिला बल के साथ मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक आम व्यक्ति घायल हुआ था।

अपराधी के पास से बरामद सामान
रेगुलर पिस्टल (9 एमएम): 01
पिस्टल (315 एवं .32 बोर): 02
जिंदा कारतूस: 19
कई राउन्ड खोखा
मोटरसाइकिल: 01
अन्य सामान

परिवार को राहत और पुलिस को बड़ी सफलता
इस मुठभेड़ से बेगूसराय और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस का मनोबल ऊंचा हुआ है और जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Passionate and seasoned News Editor with a keen eye for impactful stories and a commitment to journalistic excellence. Over 3 years of experience in the dynamic field of news editing, ensuring accuracy,...