मुजफ्फरपुर शहर में एक बार फिर से बड़े स्क्रीन पर आईपीएल मैच का रोमांच देखने को मिलेगा। दर्शक लाइव स्ट्रीमिंग की मदद से क्रिकेट स्टेडियम में बैठ कर मैच देखने जैसा आनंद व अनुभव का मजा ले सकेंगे। साथ ही में यह मैच सबको फ्री में देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि तीन साल बाद शहर के दर्शकों को फैन पार्क में आईपीएल देखने का मजा मिलेगा। जिला स्कूल में शनिवार एवं रविवार को मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। रविवार की छुट्टी इस बार सबकी ख़ास होने वाली है। फैन पार्क में मैच के दिन विभिन्न तरह के स्टाल लगाए जाएंगे।
सबसे खास यह कि मैच फ्री में देखने को मिलेंगे। दरअसल, तीन वर्ष के बाद शहर में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्कूल में शनिवार और रविवार को मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। इसमें शहरवासी परिवार और दोस्तों के साथ मैच का मजा ले सकेंगे। खासकर रविवार को छुट्टी का दिन होने से उनका उत्साह दोगुना हो जाएगा। फैन पार्क में मैच के साथ विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें किड्स कॉर्नर, फैमिली जोन, फ़ूड एंड वेबरेज जोन समेत कई तरह के जोन देखने को मिलेंगे।
लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आधिकारिक पार्टनर की ओर से इनामी प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। सही जवाब देने वाले दर्शकों को मोबाइल समेत कई गिफ्ट हैंपर मिलेंगे। एमडीसीए के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि 29 और 30 अप्रैल को फैन पार्क में आईपीएल का आयोजन किया जाएगा। बीसीसीआई से अधिकृत प्रतिनिधि शहर पहुंच कर स्थल का निरीक्षण करेंगे।
आपको बता दें कि पहले दिन यानी शनिवार को शहरवासी दिल्ली टीम से खेल रहे गोपालगंज के मुकेश की गेंदबाजी का लुफ्त उठा सकेंगे। तो दूसरे दिन यानी रविवार को फैंस पटना के ईशान किशन के चौके-छक्कों को की बरसात देखेन्गर। शनिवार को पहला मैच केकेआर बनाम गुजरात टाइटंस और दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम सन राइजर्स हैदराबाद के बीच में है। जबकि रविवार को पहला मैच सीएसके और पंजाब किंग्स तो दूसरा मैच मुंबई इंडियन और राजस्थान रॉयल्स के बीच में है।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏