बिहार में सिपाही बहाली की परीक्षा 7 अगस्त से शुरू हो रही है। पिछले परीक्षा में पेपर लीक होने के बाद इसे फिर से आयोजित किया जा रहा है। इस बार भी आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने पेपर लीक होने की संभावना पर चिंता जताई है और सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों को लेकर सतर्क किया है।

ईओयू ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि अगर किसी को परीक्षा का प्रश्न-पत्र लीक कराने या सेटिंग के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो उसे तुरंत ईओयू के साइबर सेल या स्थानीय थाने को सूचित करें।

इसके लिए मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 8544428404 के साथ साइबर सेल का ईमेल आईडी भी जारी किया गया है। इसके अलावा, ठगी की कोशिशों के बारे में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर जानकारी देने की सलाह दी गई है।

ईओयू ने यह भी कहा है कि कदाचार रोकने के लिए 10 साल की जेल और एक करोड़ रुपये जुर्माने का प्रावधान है। परीक्षा में गड़बड़ी करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बार 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा आयोजित की जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD