बेउर जेल के अधीक्षक विधु कुमार के ठिकानों पर शनिवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है। छापेमारी में उनके पटना स्थित आवास, बिहटा के बिसुनपुरा गांव और अन्य कई स्थानों को शामिल किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, EOU ने पटना सहित कई जगहों पर एक साथ यह छापेमारी की है। जांच टीम को करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेज मिलने की आशंका है। छापेमारी के दौरान अधीक्षक की संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जा रही है।
डॉ. विधु कुमार, जो बिहार कारा सेवा के अधिकारी हैं, छह महीने पहले ही पटना के बेउर केंद्रीय कारागार में अधीक्षक के रूप में पदस्थापित हुए थे। फिलहाल उनके पैतृक घर और जेल परिसर के पास स्थित सरकारी आवास पर भी छानबीन जारी है। इस मामले में कई अहम दस्तावेज और सबूत मिलने की संभावना जताई जा रही है।
Input : Dainik Jagran