मुज़फ़्फ़रपुर जिले के मुशहरी प्रखंड स्थित नुनुवती पब्लिक स्कूल में काम कर रहे एक भी कर्मी को ईएसआईसी से निबंधित नहीं कराया है और न ही स्कूल को ही निबंधित कराया है जिसके चलते लोक चेतना दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिन्द्र कुमार यादव ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि स्कूल और स्कूल में कार्यरत कर्मियों का निबंधन कर्मचारी राज्य बीमा निगम से न होने के कारण सभी कार्यरत कर्मी को निगम द्वारा मिलने वाली योजनाओं के लाभ से वंचित हैं साथ ही सरकारी संचालक द्वारा राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है जो कि लापरवाही का द्योतक है।
शकिन्द्र कुमार यादव ने मांग की है कि बिन्दुबार अनियमितता के लिए राज्य कर्मचारी बीमा अधिनियम-1948 के विहित उपधाराओं के अनुरूप स्कूल प्रबंधक पर कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए सभी कर्मचारियों का ईएसआईसी कार्ड बनाया जाए।