मुजफ्फरपुर : जिले में छे’ड़खानी की घ’टनाएं दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। हर दिन कहीं न कहीं इस तरह की वार’दातें हो रही हैं। कोचिंग और स्कूल-कॉलेज से घर लौटने के दौरान अक्सर इस तरह की घ’टना सामने आती है।

कई छात्रओं को तो मनचलों ने इस तरह परेशान किया कि उन्हें पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर कर दिया। परिजन भी बदनामी के डर से कुछ नहीं बोलते हैं। मनचलों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि कानून के रखवाले को भी नहीं बख्शते। महिला सिपाहियों के साथ भी छेड़खानी की घटनाएं घटी हैं। ड्यूटी पर तैनाती के दौरान उनके साथ मनचलों ने छेड़खानी की। इस मामले में गिरफ्तारी तो हुई। लेकिन, इस तरह के मनचलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के पास कोई खास रणनीति नहीं है। इसलिए इनका मनोबल दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। लगा रहता जमावड़ा, आंख बंद कर चली जाती पुलिस : कलमबाग रोड, मिठनपुरा क्लब रोड, भगवानपुर, ब्रrापुरा में कोचिंग सेंटर के आसपास मनचलों का जमावड़ा लगा रहता है। पुलिस गश्ती उधर से गुजरती है। लेकिन, आंख बंद कर आगे बढ़ जाती है। थाना स्तर से कभी कार्रवाई नहीं होती है। वरीय अधिकारियों के संज्ञान में जब मामला पहुंचता है तब मनचलों पर पुलिस डंडा चटकता है। गत तीन माह में करीब दस छेड़खानी की घटनाएं सदर, काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा और ब्रrापुरा थाना क्षेत्र में घटी हैं। लेकिन, एक भी मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। –
सुरक्षित नहीं है बेटियों को बाहर भेजना : अर्चना कुमारी व चंचला देवी कहतीं हैं कि अब बेटियों को बाहर पढ़ने के लिए भेजना सुरक्षित नहीं है। अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। हम अपनी पुत्री को कोचिंग या स्कूल उसके पिता के साथ ही भेजते हैं। ब् ऐसी घटनाओं में हमेशा मन में एक खौफ बना रहता है। इसलिए वे काफी सतर्क रहती हैं।

महिला सिपाहियों के साथ भी हो चुकीं छेड़खानी की घटनाएं

मनचलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के पास रणनीति नहीं

बदनामी के डर से कई ने तो थानों में नहीं दर्ज कराई शिकायत

विरोध करने पर धमकी, गड़ासे से अहियापुर में छात्र पर हुआ था हमला

तीन माह में हुईं छेड़खानी की घटनाएं

’ पताही में कॉलेज से घर लौट रही छात्र से छेड़खानी, विरोध करने पर पिटाई, शिकायत नहीं।

’ कलमबाग रोड में कोचिंग से घर लौट रही स्कूटी सवार छात्र से छेड़खानी, प्राथमिकी नहीं।

’ बीबीगंज गुमटी पर कोचिंग कर लौट रही छात्र का बाइक सवार मनचलों ने खींचा दुपट्टा, विरोध पर की पिटाई

’ क्लब रोड में कॉलेज से निकली छात्र की स्कूटी में मारी ठोकर, विरोध करने पर की अश्लील हरकत, शिकायत नहीं।

’ लक्ष्मी चौक पर छात्र का हाथ पकड़ा, विरोध करने पर थप्पड़ जड़ा

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कॉलेज व कोचिंग सेंटर के समीप सुरक्षा बढ़ाई गई है। क्यूआरटी को स्पेशल अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। मनचलों पर नकेल कसने को सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को गल्र्स कॉलेज के समीप तैनात किया जाएगा।– मनोज कुमार, एसएसपी

गड़ासे से हो चुका हमला, तेजाब फेंकने की मिलती धमकी

अहियापुर में पिछले माह एक छात्र के साथ छेड़खानी की घटना घटी थी। विरोध करने पर आरोपितों ने उसके घर पर हमला कर दिया था। छात्र पर गड़ासा से वार कर घायल कर दिया था। मिठनपुरा की एक छात्र को छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपित ने तेजाब फेंककर चेहरा जला देने की धमकी दी थी। उसने कोचिंग जाना ही छोड़ दिया।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.