बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं।

शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा 7 से 16 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षाएं सिर्फ एक पाली में होंगी।

7 दिसंबर को अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 9-10 के शिक्षकों और पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-10 के लिए संगीत तथा कला विषयों की परीक्षा होगी।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

8 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों और पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 9-10 के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत तथा कम्प्यूटर विषयों के लिए परीक्षा होगी।

8 दिसंबर को ही अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-10 के बाकी विषयों (संगीत/कला विषय को छोड़कर) के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

9 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-8 के गणित, विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान और पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-8 के लिए भाषा (अंग्रेज़ी व हिंदी) विषयों की परीक्षा होगी।

10 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 6-8 के अंग्रेज़ी, संस्कृत, हिंदी तथा उर्दू विषयों की परीक्षा और 14 दिसंबर को पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों तथा अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के प्रधनाध्यापक पदों की परीक्षाएं आयोजित होगी।

15 दिसंबर को शिक्षा विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों तथा अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आनेवाले स्कूलों के वर्ग 1-5 के सभी विषयों (उर्दू, हिंदी व बंगला) की परीक्षाएं और 16 दिसंबर को तीनों विभागों के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के वर्ग 11-12 के सभी विषयों की परीक्षाएं होंगी।

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD