एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनती हुई दिखाई दे रहे है। सभी एक्जिट पोल्स में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार करती हुई नजर आ रही है। ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भाजपा की नेतृत्व वाली एनडीए को 300 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो साल 2014 के मुकाबले कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार थोड़ा बेहतर है। नतीजों के मुताबिक कांग्रेस को 96 से 107 सीटों का अनुमान है, लेकिन सत्ता में आने के लिए उसे 5 साल और इंतजार करना पड़ सकता है।

एग्जिट पोल्स के नतीजों के मुताबिक विपक्ष पूरी तरह से धराशाही होता दिख रहा है। संदेश साफ है कि मोदी लहर अभी भी बरकरार है। इस बार राष्ट्रवाद ने मोदी लहर को और मजबूती दी है। मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता के बावजूद एग्जिट पोल के आंकड़े चौकाने वाले हैं। विपक्ष के ज्यादतर नेताओं ने तो एग्जिट पोल के आंकड़ों को सिरे से खारिज कर दिया है। ममता बनर्जी ने तो एग्जिट पोल के नतीजों को गुमराह करने वाला बताया है। वहीं, आंकड़ों से नाराज नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि देखना होगा कि क्या 23 मई को ‘दुनिया’ बदलने जा रही है।

एग्जिट पोल के सामने आने के बाद सोशल माडिया यूज़र्स का जोश काफी हाई है। यूजर्स मीम्स और जोक्स के जरिए अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं। एक्जिट पोल के बाद सोशल माडिया पर सबसे ज्यादा ‘आएगा तो मोदी ही’ छाया रहा।

श्रद्दा नाम की ट्विटर यूज़र ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए लिखा, ‘मोदी- केदारनाथ, शाह- सोमनाथ, योगी- गोरखनाथ और विपक्ष- अनाथ’।

पिंकू शुक्ला नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, ‘एक्जिट पोल के नतीजे देखने के बाद 21 मई को होने वाली 22 प्रधानमंत्रीयो की बैठक टली! अब 23 मई के परिणाम के बाद विचार करेंगे की बैठक 24 को होगी या 2024 में।’

प्रियांशू नाम के एक ट्विटर यूज़र ने मीम शेयर करते हुए लिखा है, ‘ भारतीय सेना खान मार्केट में बर्नोल गिरा रही है।’

जेठालाल नाम के ट्विटर अकाउंट ने लिखा, ‘ कुछ लोग चाह रहे कि काश NDA 242 वाला एग्जिट पोल ही सही निकल जाये… उनको कोई बताये कि फिर मोटा भाई का दिमाग चला तो विपक्ष के सभी सांसद बीजेपी के अंदर होंगे!’

वहीं, सुगम शर्मा नाम की ट्विटर यूज़र ने लिखा, ‘चाणक्य ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए को इतनी सीटें दे दी हैं कि उससे पीएम की कुर्सी के अलावा सेंटर टेबल, डाइनिंग टेबल, बुक शेल्फ, टीवी कैबिनेट और मंझले साइज के 2 स्टूल भी बन सकते हैं’।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.