उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) में आज आखिरी चरण की वोटिंग संपन्न होते ही एजेंसियों के एग्जिट पोल (UP Exit Poll Results 2022) के आंकड़े आ गए. सबसे बड़े चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश (Exit Poll Results 2022) में फिर एक बार बनेगी भाजपा (BJP) की सरकार या अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) करेगी पलटवार? या फिर कांग्रेस (Congress) या बसपा (BSP) करेगी कोई चमत्कार? भले ही इन सवालों का सटीक जवाब 10 मार्च को मिलेगा, मगर आज टीवी चैनल-एजेंसी के एग्जिट पोल (UP Chunav Result Prediction Live update) में यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनने के अनुमान जताए जा रहे हैं.

prashant-honda-muzaffarpur

हालांकि, पिछली बार की तुलना में सपा को भी फायदा होता दिख रहा है. एग्जिट पोल (Exit Poll) के माध्यम से यह बताने की कोशिश की जा रही है कि उत्तर प्रदेश (UP Chunav) के विधानसभा चुनाव में बाजी किसके हाथ लगती है. कुल मिलाकर कहा जाए तो एग्जिट पोल (Exit Polls Result) से 10 मार्च की भविष्यवाणी की जा रही है. मगर यह भविष्यवाणी सही साबित हो जाए यह जरूरी भी नहीं.

nps-builders

ETG RESEARCH में भाजपा को बहुमत, पर सपा को भी फायदा

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर आए ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. ETG RESEARCH द्वारा जारी एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. ETG RESEARCH के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में भाजपा को 230-245 सीटें मिल सकती हैं, जबकि सपा को 150-165 सीटों का अनुमान है. इसके अलावा, यूपी में बसपा के खाते में 5-10 और कांग्रेस के खाते में 2 से 6 सीटें जाती दिख रही हैं. अन्य को 2 से 6 सीट दिया जा रहा है. यहां बताना जरूरी है कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित हैं. 10 मार्च को वास्तविक नतीजे आएंगे.

MATRIZE POLL के एग्जिट पोल में भाजपा को 262-277 सीटें

MATRIZE POLL के एग्जिट पोल में भी उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. MATRIZE POLL के एग्जिट पोल में भाजपा को 262-277 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा के खाते में 119-134 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं बसपा को 7-15 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है, जबकि कांग्रेस के खाते में 3 से 8 सीटें जाती दिख रही हैं. यहां बताना जरूरी है कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित हैं. 10 मार्च को वास्तविक नतीजे आएंगे.

P-MARQ के एग्जिट पोल में भाजपा को 240 सीटें

यूपी चुनाव को लेकर P-MARQ का एग्जिट पोल आ गया है. P-MARQ के एग्जिट पोल में भी भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. P-MARQ के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 240 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा के खाते में 140 सीटें जाती दिख रही हैं. बसपा 17 जबकि कांग्रेस 4 और अन्य 2 सीटों पर सिमटती दिख रही हैं. यहां बताना जरूरी है कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित हैं. 10 मार्च को वास्तविक नतीजे आएंगे.

POLSTRAT के एग्जिट पोल में भाजपा को 211 से 225 सीटें मिलने का अनुमान

POLSTRAT के एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी में भाजपा की सरकार बनती तो दिख रही है, मगर काफी सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. भाजपा को 211 से 225 सीटें मिलती दिख रही हैं. सपा गठबंधन को 116 से 160 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि बसबा 14 से 24 सीटों पर सिमटती दिख रही है. कांग्रेस को महज 4 से 6 सीटें मिल सकती हैं. यहां बताना जरूरी है कि यह एग्जिट पोल है. इसके नतीजे अनुमान पर आधारित हैं. 10 मार्च को वास्तविक नतीजे आएंगे.

न्यूज18 के एग्जिट महापोल में भाजपा को 242 सीटें मिलने का अनुमान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तमाम एग्जिट पोल के न्यूज18 महापोल में यूपी में फिर से भाजपा की सरकार बनती दिख रही है. न्‍यूज-18 के एग्जिट महापोल में बीजेपी गठबंधन को 242, सपा गठबंधन को 140 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि बसपा 15 और कांग्रेस के खाते में चार सीटें जाती दिख रही हैं. अन्य का दो सीटों पर कब्जा हो सकता है.

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल ने चौंकाया, भाजपा को महज 211-225 सीटें मिलने का अनुमान

इंडिया टीवी ने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए हैं. इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी गठबंधन (UP Exit Poll Prediction BJP Ma gain 211-225 in UP) को 211-225 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. यानी भाजपा को यूपी में पिछली बार की तरह प्रचंड बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. वहीं, सपा गठबंधन को 146-160 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा बसपा को 14 से 24 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को महज 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं.

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *