गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही लोग घुमने के लिए कई जगह जाने लगे हैं. वहीं गर्मी की छुट्टी में यात्रा करने वालों की भीड़ का असर अब किराया पर भी पड़ने लगा है. पटना आने जाने वाले लोगों की बढती संख्या का असर हवाई टिकटों की बुकिंग पर भी दिखने लगा है. इसको लेकर हवाई किराया में तीन गुने तक की बढ़ोतरी हुई है.

Photo by Vivek

गर्मी की छुट्टियों के दौरान हवाई किराया में असामान्य उछाल आने लगा है. छुट्टियों के शुरू होने पर दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरू से पटना आने का किराया डेढ़ से तीन गुना तक बढ़ गया है. मध्य जून में छुट्टियों के समाप्त होने के समय पटना से वापस जाने का किराया सवा से दो गुना तक बढ़ा है. सर्वाधिक वृद्धि हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे सुदूरवर्ती महानगरों के हवाई किराया में देखने को मिली है, जबकि दिल्ली और मुंबई रूट में लगातार नये-नये फ्लाइटों के परिचालन से किराया में कम उछाल देखने को मिली है.

पटना आने का किराया

महानगर-बेसिक- 1 जून- 2 जून

दिल्ली -2445 -6317 -5820

मुंबई -4005 -6187 -6187

हैदराबाद -2943 -9983 -7253

बेंगलुरु -3499 -9420 -9338

 

पटना से वापसी का किराया

महानगर -15 जून -16 जून

दिल्ली -3221 -3273

मुंबई -5769 -6283

हैदराबाद -4954 -6398

बेंगलुरु -6523 -7385

Input : Live Cities

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.