केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार की परीक्षा 7 और 11 अगस्त को मुजफ्फरपुर जिले के 26 केन्द्रों पर एक ही पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक दिन 15,016 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
स्वच्छ, पारदर्शी और कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए जिला दण्डाधिकारी मुजफ्फरपुर और वरीय पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और केन्द्राधीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने सभी अधिकारियों की ब्रीफिंग की और परीक्षा संचालन के नियमों और दिशा निर्देशों से अवगत कराया।
सभी अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निष्पादन करने और विधि-व्यवस्था बनाए रखने का सख्त निर्देश दिया गया है। परीक्षा कक्ष में मोबाईल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, मैग्नेटिक वॉच जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री और वाइटनर, इरेजर, ब्लेड आदि सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। अनियमितता या कदाचार पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा के दौरान भ्रामक और सनसनीखेज अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, नियंत्रण कक्ष, सैटेलाइट फोन और मोबाइल जैमर की व्यवस्था की गई है। सभी दण्डाधिकारियों को कड़ी सुरक्षा और फ्रिस्किंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
विशेष और अवांछनीय परिस्थितियों से निपटने के लिए 7 और 11 अगस्त को पूर्वाह्न 08:30 बजे से समाहरणालय सभागार कक्ष में विशेष व्यवस्था की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष के वरिष्ठ प्रभार में श्री मनोज कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, योजना एवं लेखा, मुजफ्फरपुर 9006528335 रहेंगे। नगर क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और गेस्ट हाउस पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के अवसर पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर गश्ती कर दण्डाधिकारियों को संयुक्त आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे और परीक्षा केन्द्रों के इर्द-गिर्द कठोर निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे। श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, मुजफ्फरपुर 9771564176 और श्री राजेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, मुजफ्फरपुर 9031058283 पूरी परीक्षा के दौरान विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में रहेंगे और परीक्षा के सफल संचालन की निगरानी करेंगे।