पटना: मानसून के आगमन से पहले ही बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। बुधवार को भी दक्षिण बिहार के 15 जिले लू की चपेट में रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा।

पटना में लगातार छठे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को पटना सहित सात जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 13 जिलों में उष्ण लहर का ऑरेंज अलर्ट है।

रेड अलर्ट वाले जिले
गुरुवार को पटना समेत सात जिलों बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास व अरवल में भीषण गर्मी और लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, सीवान और वैशाली जिले के एक या दो स्थानों पर लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

अन्य जिलों की स्थिति
पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, उत्तर-मध्य भागों के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर एवं दक्षिण-पूर्व के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में गर्म व आर्द्र दिन रहने की संभावना है। सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार के एक या दो स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अत्यधिक धूप और गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतें और आवश्यकतानुसार ही बाहर निकलें। गर्मी के इस प्रकोप के बीच राहत की उम्मीद मानसून के आगमन से ही है।

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD