पटना: मानसून के आगमन से पहले ही बिहार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। बुधवार को भी दक्षिण बिहार के 15 जिले लू की चपेट में रहे और अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहा।
पटना में लगातार छठे दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को पटना सहित सात जिलों में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, 13 जिलों में उष्ण लहर का ऑरेंज अलर्ट है।
रेड अलर्ट वाले जिले
गुरुवार को पटना समेत सात जिलों बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास व अरवल में भीषण गर्मी और लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, नवादा, नालंदा, सीवान और वैशाली जिले के एक या दो स्थानों पर लू चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य जिलों की स्थिति
पूर्वी और पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, उत्तर-मध्य भागों के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर एवं दक्षिण-पूर्व के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में गर्म व आर्द्र दिन रहने की संभावना है। सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार के एक या दो स्थानों पर बादल छाए रह सकते हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अत्यधिक धूप और गर्मी से बचने के लिए सावधानी बरतें और आवश्यकतानुसार ही बाहर निकलें। गर्मी के इस प्रकोप के बीच राहत की उम्मीद मानसून के आगमन से ही है।