चेहरे जो 2019 में चर्चा में रहे
#AD
#AD
ऊंची उड़ान – दरभंगा की भावना ने वायु सेना का फाइटर प्लेन उड़ाया
भावना कंठ ने भारतीय वायु सेना का फाइटर विमान उड़ा कर इतिहास रचा। भावना घनश्यामपुर प्रखंड की बुढ़ेब इनायतपुर पंचायत के बाउर गांव की निवासी है।
बड़ा सम्मान – नरकटियागंज की भागीरथी देवी को मिला पद्मश्री
रामनगर विधायक भागीरथी देवी को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। भागीरथी देवी नरकटियागंज की निवासी हंै। उन्हें राष्ट्रपति ने यह सम्मान दिया।
स्पोर्ट्स&कल्चर – एक क्रिकेट में और दूसरा कला में सालभर रहा चर्चित
अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में दरभंगा के अलीनगर के सुशांत मिश्रा का चयन हुआ है। वहीं मुशर्रफ परवेज एक उभरते लेखक और कवि हैं।
म्यूजिक – ‘एमटीवी हसल’ से पूरी दुनिया में छा गए श्लोका
‘एमटीवी हसल’ में अपने रैप से राहुल कुमार कर्ण उर्फ श्लोका पूरी दुनिया पर छा गए। श्लोका दरभंगा के बहादुरपुर से डेढ़ किमी दूर खराजपुर के रहनेवाले हैं।
सबसे बड़ा पैकेज… – गूगल ने 50 लाख के पैकेज पर पायल का चयन किया
मधुबनी के नारियल बाजार निवासी पायल कारक का चयन गूगल ने 50 लाख रुपए के पैकेज पर किया है। पायल 12 जनवरी 2020 को यूएस रवाना होगी।
Input : Dainik Bhaskar