सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट की बाढ़ सी आ गई है, कई लोग फेसबुक पर धड़ाधड़ पोस्ट किए जा रहे हैं जिसमें इस बात का दावा हो रहा है कि कल से Facebook नए नियम लागू करने वाला है. इस पोस्ट के मुताबिक, फेसबुक का नया नियम आने के बाद कंपनी यूजर्स के फेसबुक डेटा जैसे कि नाम, तस्वीर, वीडियो और मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल बिजनेस के लिए कर पाएगी.

फेसबुक पर भेड़ चाल शुरू हो गई है, लोग एक-दूसरे के पोस्ट देखने के बाद खुद के टाइमलाइन पर धड़ाधड़ पोस्ट शेयर करने लगे हैं. जिसे देखो फेसबुक पर पोस्ट कर कंपनी को यही आदेश दे रहा है कि मेरा डेटा का इस्तेमाल नहीं किया जाए.

ये पोस्ट हो रहा वायरल?

कल से फेसबुक का नया नियम (मेटा) शुरू होने वाला है जहां कंपनी आपकी निजी जानकारी व तस्वीर का इस्तेमाल कर सकती है. मत भूलिए कि आज अंतिम तिथि है. मैं फेसबुक या इससे जुड़ी किसी भी इकाई को तस्वीर, जानकारी, मैसेज आदि का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देता हूं.

semi-automatic-water-level-controller-v-skart

यही नहीं, पोस्ट में आगे लिखा गया है कि मैं फेसबुक को सूचित करता हूं कि मेरी प्रोफाइल या फिर कंटेंट के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा या कोई भी अन्य कार्रवाई करना वर्जित है.

Facebook Post

क्या ये पोस्ट वाकई सच है?

लोगों द्वारा किए जा रहे इस पोस्ट के पीछे क्या सच्चाई है इस बात की किसी को जानकारी नहीं है, हर कोई बस इस पोस्ट को देखने के बाद कॉपी-पेस्ट कर खुद के टाइमलाइन पर शेयर किया जा रहा है. अब तक कंपनी की तरफ से इस संदर्भ में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, याद दिला दें कि इस तरह का पोस्ट पहले भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

Source : TV9

clat-patna-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD