यूपी के देवरिया जिले में एक असली पुलिसकर्मी की नजर में एक फर्जी महिला दरोगा का राज खुल गया। यह महिला पिछले आठ साल से वर्दी पहनकर खुद को दरोगा के रूप में पेश कर रही थी और पुलिसिया रौब दिखाती थी। देवरिया के खामपार पुलिस ने भिंगारी बाजार में फर्जी महिला दरोगा को तब पकड़ा, जब वह बाइक पर पीछे बैठकर जा रही थी। बाजार में तैनात एक पुलिसकर्मी की उस पर नजर पड़ी, और शक होने पर उसने बाइक रोककर महिला से पूछताछ की। देखते ही देखते महिला का सारा भेद खुल गया।

पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह खामपार थाना क्षेत्र के ही एक गांव, निशनिया पैकौली की निवासी है और उसका नाम रजनी दुबे है। वह पिछले आठ साल से सरकारी वर्दी का दुरुपयोग करते हुए फर्जी दरोगा बनकर घूम रही थी। महिला के साथ एक व्यक्ति भी पकड़ा गया, जो उसे बाइक पर लेकर जा रहा था। पुलिस ने महिला के खिलाफ सरकारी वर्दी के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया। थानाध्यक्ष महेंद्र चतुर्वेदी के अनुसार, महिला की वर्दी को जब्त कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD