बिहार के बेतिया का एक परिवार पश्चिम अफ्रीका में फंस गया है. तीन महीने पहले बिहार के बेतिया का रहने वाला निशांत पोद्दार अपने परिवार के साथ नौकरी के सिलसिले में पश्चिम अफ्रीका गया था।

विदेश में नौकरी करने गया परिवार आज वतन वापसी के लिए केंद्र और राज्य सरकार से गुहार लगा रहा है. तीन महीने पहले पश्चिम अफ्रीका गए बेतिया के निशांत पोद्दार, उनकी पत्नी और उनकी छोटी सी बच्ची नौकरी के सिलसिले में गए थे. लेकिन उनके साथ घटी एक घटना ने उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.

जानकारी के मुताबिक बेतिया के निशांत कुमार पोद्दार पश्चिम अफ्रीका के आबिद जाम शहर में एक कंपनी में नौकरी कर रहा था. कंपनी का कैश उसके घर में रखा जाता था. बाद में कंपनी के लोग कैश ले जाते थे. लेकिन बीते रविवार को कैश नहीं ले जाया गया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी बच्चे के साथ बाजार गए थे. इस दौरान उनके घर में चोरी हो गई और सारा कैश चोर ले गए.

जब मकान मालिक को बताया गया तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया और निशांत कुमार पोद्दार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया. अब कंपनी निशांत की पत्नी सोनल से डेढ़ करोड़ रुपयों की मांग कर रही है. इसके बाद सोनल ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है.

निशांत की पत्नी सोनल ने सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को याद करते हुए भारत सरकार से मदद की गुहार लगा रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से सोनल ने बताया है कि उसकी तबियत खराब है और उसके पास पैसे भी नहीं हैं. उनकी बच्ची पिछले कई दिनों से भूखी है. वहीं सोनल का पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है. आपको बता दें कि सुषमा स्वराज ने कई बार विदेशों में फंसे लोगों को अपनी कोशिशों के बल पर भारत वापस लाईं थी. हालांकि सुषमा स्वराज का निधन हो चुका है फिर भी सोनल अपने संदेश में सुषमा स्वराज को याद कर रही है वह उनकी मदद करें.

बेतिया के लालबाजार के रहने वाले प्रमोद पोद्दार ने बताया कि निशांत और सोनल को बचाने के लिए और उनकी मदद के लिए राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक मदद की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।

Input : live cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD